सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुवा में विश्व युवक केन्द्र तथा वसेरा ने चलाया पालीथीन मुक्त भारत अभियान,किया गया पौधरोपण

कौशाम्बी,

सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुवा में विश्व युवक केन्द्र तथा वसेरा ने चलाया पालीथीन मुक्त भारत अभियान,किया गया पौधरोपण,

पालीथीन समाज के लिये घातक है। इसके प्रयोग से पर्यावरण प्रभावित होता है। प्लास्टिक कचरा को नष्ट नही किया जा सकता । यह न तो गलती है, न ही नष्ट होती है। इसे जलाने से वायुमंडल प्रदुषित होता है। जहाँ भी प्लास्टिक का कचरा रहता है, वहाँ कोई भी पौधा नही जीवित रह सकता। पालीथीन से पर्यावरण को बचाने के लिये कपड़े के थैले का प्रयोग करे। पूरे देश मे कानूनन पालीथीन प्रयोग वर्जित होने के पश्चात भी धड़ल्ले से बाज़ारो में प्रयोग किया जा रहा है । इसे कानून के साथ सामाजिक जागरूकता से रोका जा सकता है ।

उक्त विचार देवेन्द्र कुमार शर्मा , सचिव, वसेरा ने विश्व युवक केन्द्र दिल्ली तथा वसेरा द्वारा सेंट फ्रांसिस स्कूल , बेरुआ कौशाम्बी में विश्व पर्यावरण 2023 के अन्तर्गत आयोजित सेमिनार प्रतियोगिता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य विचारक के रूप में ब्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पालीथीन से जलवायु पर असर पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन के कारण बेमौसम बरसात, असमय गर्मी, ठण्डी देखने को मिल रहा है। जलवायु परिवर्तन रोकने के लिये बृहद स्तर पर वृक्षारोपण तथा उसकी देखरेख की आवश्यकता है। उन्होंने अपील किया कि विश्व पर्यावरण दिवस को 5 जून की जगह प्रतिदिन मनाया जाय। पल पल स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रयास किया जाय । उन्होंने सभी बच्चों को पालीथीन प्रयोग नही करने तथा वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया ।

इस अवसर पर पालीथीन से बढ़ता प्रदूषण तथा जलवायु पर इसका प्रभाव विषयक निबन्ध चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें सीनियर वर्ग कला प्रतियोगिता में दिब्या चौधरी,निबन्ध में अंतरा कुशवाहा तथा भाषण में नंदनी ने प्रथम, एवम जूनियर वर्ग में चित्रकला में ध्रुव यादव, निबन्ध में स्मिता कश्यप भाषण में प्रगति केशरवानी द्वितीय तथा चित्रकला में हितेश यादव, निबन्ध में परिधि सक्सेना, भाषण में शुभी शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , जिन्हें प्रमाण पत्र दिया गया । पर्यावरण अभियान 2023 के आयोजन में सहयोग के लिये प्रधानाचार्य जेराल्ड डिसूज़ा तथा प्रबंधक रोशन लाल वत्स को वसेरा द्वारा पर्यावरण साथी सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इसके पूर्व , प्रधानाचार्य जेराल्ड डिसूज़ा ने देवेन्द्र कुमार शर्मा को विद्यालय का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र तथा पौध देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में लगभग 1500 बच्चों ने भाग लिया। 450 बच्चों ने विद्यालय परिसर में आम, जामुन, पपीता, अशोक, अमरूद,लीची के पौधो के साथ घिक्वार, अश्वगंधा जैसे औषधीय पौधे लगाये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीतेंद्र प्रताप सिंह, लुईस जोजेफ, अंजना त्रिपाठी, नीलम यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुभाष शर्मा, पवन कुमार मिश्रा कुलदीप सोनी, रंजना पांडेय आदि
अध्यापको का विशेष सहयोग रहा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor