सीएचसी कड़ा में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ,आईडीए, एमडीए व दस्तक अभियान का दिया गया प्रशिक्षण

कौशाम्बी,

सीएचसी कड़ा में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ,आईडीए, एमडीए व दस्तक अभियान का दिया गया प्रशिक्षण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में मंगलवार को आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरुकता रैली निकालकर परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। केंद्र के अधीक्षक डॉ मो सऊद के निर्देश पर चिकित्साधिकारी डॉ मो असलम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली व सारथी वाहन को रवाना किया।

अस्पताल परिसर से निकली जागरूकता रैली इस्माइलपुर गांव का भ्रमण कर पुनः अस्पताल पर आकर समाप्त हुई।कार्यक्रम के बाद आशा बहुओं को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 17 जुलाई से शुरू होने वाले दस्तक अभियान व आईडीए- एमडीए कार्यक्रमो का प्रशिक्षण दिया गया।डॉ मो असलम ने बताया कि हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इसके माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाता है।स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 31 जुलाई तक पूरे अस्पताल क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को परिवार नियोजन के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस मौके पर प्रभाकर सिंह चंदेल, प्रदीप सिंह, रोहिणी त्रिपाठी सहित आशा बहुएं व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor