कौशाम्बी,
एक ही जगह पर मिल रही है कंडोम, इमर्जेंसी पिल्स और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की सुविधा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी बढ़ाने के लिए लगाए गये कंडोम बॉक्स की जगह अब फैमिली प्लानिंग बॉक्स ने ले लिया है । जिले में ऐसे 201 बॉक्स के जरिये कंडोम के साथ साथ इमर्जेंसी पिल्स और प्रेगेंसी टेस्ट किट की सुविधा भी दी जा रही है । इन बॉक्स पर नये क्यू आर कोड वाले स्टीकर लगाए गए है जिनको स्कैन करने से तीनों साधनों के उपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी लाभार्थी को मिलती है ।
सीएमओ डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि एसीएमओ और परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एच.पी मणि की देखरेख में सभी जिला स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों, सीएचसी, पीएचसी पर यह बॉक्स लगाए गए हैं । सभी बॉक्स पर क्यू आर कोड भी लगाए गए है । इस कार्य में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं।
सीएमओ ने बताया कि सभी बॉक्स ऐसे स्थानों पर लगे हैं जहां पूरी गोपनीयता के साथ लाभार्थी कंडोम, इमर्जेंसी पिल्स और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्राप्त कर सकें। परिवार नियोजन में इन तीनों साधनों की अहम भूमिका है । कंडोम के इस्तेमाल से न सिर्फ अनचाहे गर्भ से बचाव होता है बल्कि एचआईवी समेत अन्य यौन रोगों से भी सुरक्षा मिलती है । इसी प्रकार अगर बिना किसी साधन के इस्तेमाल से गर्भ ठहरने की आशंका हो तो महिला इमर्जेंसी पिल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन इनका ज्यादा उपयोग नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इन पिल्स का अत्यधिक इस्तेमाल करने से गर्भाशय सम्बन्धित बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है । अन्य शारीरिक जटिलताओं का भी सामना करना पड़ता है। जो महिलाएं दोनों साधनों का इस्तेमाल नहीं कर पातीं हैं और अनचाहा गर्भ ठहर जाता है तो वह माहवारी रुकने के पंद्रह दिन के भीतर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से जांच कर अनचाहे गर्भ का पता लगा सकती हैं।
डॉ मणि ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान प्रथम त्रैमास में फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन करने से बच्चे का जन्मजात विकृतियों से बचाव होता है। प्रायः यह देखा जाता है कि महिलाएं प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से समय से जांच नहीं करती हैं जिसकी वजह से वह गर्भावस्था के बारे में देर से जान पाती हैं और इन गोलियों का सेवन भी नहीं कर पाती हैं ।
सिराथू ब्लॉक की परिवार नियोजन काउंसलर पूनम बताती हैं कि परिवार नियोजन बॉक्स लगने से लोगों को बहुत फायदा हो रहा हैं जो लोग झिझक के कारण कंडोम नही मांग पाते थे अब वो खुद ही इस बॉक्स से पूरी गोपनीयता के साथ कंडोम को प्राप्त कर सकते हैं |उन्होंने बताया कि लगभग 50 कंडोम प्रतिदिन इस बॉक्स से निकला जाता हैं।
लाभार्थी ने बताया कि उनकी शादी के लगभग 8 साल हो गए है और उनकी 5 वर्षीय बेटी और 3 वर्ष का बेटा है और पिछले 3 वर्षो से परिवार नियोजित रखने के लिए कंडोम लेते हैं पहले क्षेत्र में आशा से ये कंडोम लेते रहे, लेकिन बच्चे बड़े होने लगे तो झिझक लगने लगी । आशा ने ब्लॉक पर परिवार नियोजन काउंसलर पूनम से मुलाकात कराई । काउंसलर पूनम को अपनी समस्या बताया तो काउंसलर ने बताया कि कंडोम बॉक्स से भी कंडोम घर ले जा सकते हैं और गोपनीयता भी बनी रहेगी ।
सिराथू ब्लॉक की परिवार नियोजन काउंसलर पूनम बताती हैं कि नव दंपति को आशा कार्यकर्ता द्वारा जो शगुन किट दिया जाता है उसमें भी परिवार नियोजन किट की सामग्री रहती है । इसका उद्देश्य है कि दंपति पहला बच्चा शादी के दो साल बाद प्लान करे। दो बच्चों में तीन साल का अंतर रखे और परिवार नियोजन के साधनों के प्रति सजग रहे । परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों में छाया गोली, माला एन गोली, कंडोम, पीपीआईयूसीडी, इमर्जेंसी पिल्स, आईयूसीडी और अंतरा इंजेक्शन की सुविधा दी जाती है, जबकि स्थायी साधनों में पुरुष नसबंदी और महिला नसबंदी शामिल है ।