कौशाम्बी,
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जनजागरूकता वैन को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना जनजागरूकता वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।यह जनजागरूकता वैन जनपद के विकास खण्ड-मंझनपुर, सिराथू, कड़ा एवं मूरतगंज आदि विकास खण्डों में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के उद्देश्य, फसल बीमा से लाभ, फसलवार बीमित राशि एवं कृषक देय प्रीमियम राशि आदि के प्रति जागरूक करेंगी।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी श्री मनोज गौतम, बीमा कम्पनी के जिला प्रबन्धक श्री संतोष राय एवं जिला समन्वय श्री महेश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।