प्रयागराज,
सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट की टीम की आयोजित पीके की पाठशाला ने बच्चो को दिया स्वच्छता का संदेश,
इंडियन स्वच्छता लीग सीजन 2 के अंतर्गत सोमवार को नगर निगम प्रयागराज के द्वारा सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट की टीम ने कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में छतनाग स्थित न्यू स्कॉलर एकेडमी में पीके की पाठशाला का मंचन किया।
इस मंचन के पूर्व न्यू स्कॉलर एकेडमी के प्रबंधक पर्यावरण विद् मनोज उपाध्याय ने नगर निगम से आई सृष्टि की टीम का स्वागत किया । इस दौरान नगर निगम की टीम ने भी वहां उपस्थित सभी शिक्षकों और बच्चों को बैच लगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
आमिर खान द्वारा अभिनीत फिल्म पीके के किरदार को धारण कर अभिनेता कौस्तुभ पांडे ने बच्चों को बहुत ही मनोरंजन ढंग से स्वच्छता का पाठ पढ़ाया ।पीके ने बच्चों से इंडियन स्वच्छता लीग के बारे में, कूड़े को अलग-अलग करने के बारे में, अपने आसपास साफ सफाई और अपनी स्कूल परिसर की साफ सफाई इत्यादि कैसे करी जाए इसके बारे में सहजता से बच्चों को समझाया ।
स्कूल के बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कई बच्चों ने अपने-अपने तरीके से सवालों के जवाब दिए।इस दौरान वार्ड के जोनल अधिकारी, एसएफआई वंदना गुप्ता, सफाई कर्मी, के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।








