स्कूल परिसर में झाडू लगाकर बीडीओ ने दी स्वच्छता की प्रेरणा,बोले वाह्य स्वच्छता के साथ मन की स्वच्छता भी आवश्यक

कौशाम्बी,

स्कूल परिसर में झाडू लगाकर बीडीओ ने दी स्वच्छता की प्रेरणा,बोले वाह्य स्वच्छता के साथ मन की स्वच्छता भी आवश्यक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कड़ा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में सफाई अभियान के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्य्रकम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आए बीडीओ विनय कुमार त्रिपाठी ने विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता की प्रेरणा दी। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि वाह्य स्वच्छता के साथ मन की स्वच्छता भी आवश्यक है।

विद्यालय के शिक्षक अजय साहू ने बताया कि विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने इस अभियान की शुरूआत अर्थात 25 सितम्बर से ही किया है।मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व को समझाया तथा अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की भी बात कही।इस दौरान उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर पठन पाठन और मिड डे मील की व्यवस्था भी देखी और स्टाफ की सराहना भी की।

शिक्षिका राठौर शशि देवी ने स्वच्छ वातावरण तथा स्वास्थ्य पर उद्बोधन दिया।इसी क्रम में प्रधानाध्यापक बीरेंद्र शंकर,शिक्षक राम प्रसाद,आशीष, शिवम केशरवानी, राजेश शर्मा,योगेंद्र,सुनीता, राजकुमार आदि ने भी अपने अनुभवों के आधार पर विद्यार्थियों को वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न उदाहरणों द्वारा प्रेरित किया।

इसके बाद विद्यार्थियों तथा विद्यालय के शिक्षकों ने मिलकर पुरे विद्यालय परिसर की सफाई की। कक्षा 6,7 व 8 के छात्रों ने मिलकर नाटक के माध्यम से पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक का प्रयास किया।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित आगनवाड़ी शिवकुमारी कुसमा यादव,एसएमसी अध्यक्ष उर्मिला देवी व सदस्य, ग्राम प्रधान,अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor