महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत एंटीरोमियो टीम ने कोखराज थाना पुलिस के साथ स्कूली बच्चों को किया जागरूक

कौशाम्बी,

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत एंटीरोमियो टीम ने कोखराज थाना पुलिस के साथ स्कूली बच्चों को किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत एंटीरोमियो टीम ने कोखराज थाना पुलिस के साथ स्कूली छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबरों सहित महिला सुरक्षा संबंधित तमाम जानकारी देकर जागरूक किया।इस दौरान स्कूल।की छात्राओं ने पैंपलेट के माध्यम केस लोगो को भी जागरूक किया।

कोखराज थाना परिसर में एंटीरोमियो टीम, महिला कांस्टेबल सहित थाना कोखराज की टीम ने कोखराज थाना क्षेत्र स्थित गंगा प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज के छात्र/ छात्राओं को मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर-112 पुलिस आपातकालीन सेवा,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1090 विमेन पावर हेल्प लाईन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ सेवा ,108 एम्बुलेंस सेवा,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,181 महिला हेल्प लाइन व थाना कोखराज के सीयूजी नंबर 9454403762 के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया ,साथ ही मिशन शक्ति ,महिला हेल्पलाइन तथा एंटी रोमियो के कार्य सेल्फ डिफेंस व महिला संबंधित कानून अधिकार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।

इसके अलावा टीम द्वारा हेल्पलाइन नंबरों से सम्बंधित महिलाओं/बालिकाओ से उनके साथ घटित किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया। किसी ने कोई समस्या नहीं बताई। इस पर टीम ने हेल्पलाइन नंबर प्रयोग करने के तरीके भी बताए। इस दौरान इंस्पेक्टर कोखराज विनोद मौर्य सहित पूरी कोखराज थाना की पुलिस फोर्स ,कालेज के टीचर मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor