कौशाम्बी,
मिशन शक्ति के तहत प्राथमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर में बच्चो ने झांकी निकालकर लोगो को किया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के प्राथमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर में मिशन शक्ति के तहत शिक्षिका निकिता केसरवानी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा एक झांकी निकाली गई,जिसके माध्यम से लोगो को समाज में फैली कुरीतियां जैसे बाल विवाह,भ्रूण हत्या, दहेज के लिए हत्या,लिंग भेद तथा यौन शोषण के विरुद्ध लोगो को जागरूक किया गया।
महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को आधार मानकर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया था।आज समाज में फैली कुरीतियां शिक्षा और आत्म विश्वास के बल पर दूर किया जा सकता है।इसके लिए हम सब को जागरूक होना पड़ेगा।साथ ही झांकी के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण नंबर भी लोगो के साथ साझा किया गया ताकि लोग आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों का उपयोग कर सके।
विद्यालय के कक्षा 2 के बच्चो रश्मि शुक्ला,अरबाज खान,आमरीन,जागृति,प्राची, निखिल,ऋतिक,शिवम,सत्यम, अनुराग,अनुष्का आदि ने झांकी में सहयोग किया।इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यनारायण यादव,शिक्षिका निकिता केसरवानी सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।








