AHANA ने HIV/AIDS के प्रति स्कूल की छात्राओं को किया जागरूक, बताए बचाव के उपाय

कौशाम्बी,

AHANA ने HIV/AIDS के प्रति स्कूल की छात्राओं को किया जागरूक, बताए बचाव के उपाय,

उत्तर प्रदेश वेलफेयर फिर पीपुल लिविंग विद HIV/AIDS सोसायटी के तत्वावधान में सामाजिक संस्था AHANA ने कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज भरवारी में HIV/AIDS के प्रति स्कूल की छात्राओं को जागरूक किया,संस्था के प्रतिनिधि ने स्कूली छात्राओं को इसने होने वाली समस्याओं और बचाव के उपाय भी बताए।

कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज भरवारी में सामाजिक संस्था AHANA के क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष करवरिया एवम जिला अस्पताल में तैनात HIV/AIDS काउंसलर सविता गुप्ता ने एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसमे स्कूली छात्राओं को HIV/AIDS से होने वाली समस्याओं एवम उनसे बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया।

इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सामाजिक संस्था द्वारा HIV/AIDS के बारे में बताए गए सभी समस्याओं और बचाव के उपाय के बारे में जाना और अन्य लोगो को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor