कौशाम्बी,
विज्ञान सचल विज्ञान प्रदर्शनी में कालेज के छात्र छात्राओं ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में हो रहे विकास की जानी प्रगति,
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में हो रहे विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक सचल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर से 12 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी के विभिन्न विद्यालयों में किया जा रहा है।
सचल विज्ञान प्रदर्शनी बस में “Machines in Everyday Life” विषय पर 20 स्वचालित व हस्त चालित प्रदर्श लगे हुए हैं,जिनका आनन्द स्कूली विद्यार्थीगण उठा रहे हैं। इस प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों को विज्ञान पर आधारित फिल्म एवं विज्ञान एवं व्याख्यान प्रदर्शन भी आयोजित किये जा रहे है।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली सरल मशीनों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। वास्तव में प्रतिदिन होने वाले जटिल कार्यों को सरल मशीनों के प्रयोग से अत्यन्त कम समय में और आसानी से सम्पूर्ण किया जा सकता है। आज मानव द्वारा कृषि, औद्योगिक और विकास के क्षेत्र में विविध प्रकार की मशीनों का प्रयोग करके जटिल कार्यों को आसानी से सम्पादित कर विकास कार्यों में योगदान दिया जा रहा है।
यह सचल विज्ञान प्रदर्शनी बस गुरुवार को भरवारी के हुबलाल इंटर कालेज पहुंची,जहा छात्र छात्राओं ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हो रही इरागती और दैनिक उपयोग में आने वाली मशीनों के बारे में जागरूकता प्राप्त की।इस दौरान कालेज के प्रिंसिपल जीवन लाल ,अध्यापक उमेश कुमार,सुशील कुमार पटेल सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे।








