डीएम ने आमजन को यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए दिलायी सड़क सुरक्षा शपथ,बनायी गई मानव श्रृंखला

कौशाम्बी,

डीएम ने आमजन को यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए दिलायी सड़क सुरक्षा शपथ,बनायी गई मानव श्रृंखला,

यूपी शासन के निर्देशानुसार कौशाम्बी।में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए डायट मैदान में आयोजित सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाई गई तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें छात्र-छात्राओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित आमजन-मानस शामिल हुए।

छात्र-छात्राओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित आमजन-मानस को यातायात नियमों का पालन करने के लिए डीएम सुजीत कुमार ने शपथ-“दो पहिया वाहन चलाते समय बी0आई0एस0 मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगें व पीछे बैठे व्यक्ति को भी अवश्य पहनायेंगें, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेंगे, लेन ड्राइविंग के नियमां का पलन करें, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे एवं हमेशा टै्रफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों को पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे” दिलायी।

डीएम सुजीत कुमार एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा डायट मैदान से मंझनपुर चौराहा होते हुए ओसा चौराहा तक बनायी गई सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में प्रतिभाग कर अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार गोंड,एएसपी अशोक वर्मा,एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह, सी0ओ0 मंझनपुर अभिषेक सिंह एव ARTO तारकेश्वर मल्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

इसी प्रकार सभी एसडीएम के नेतृत्व में जनपद के सभी तहसीलों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खण्डों में सड़क सुरक्षा मानव श्रृखला तथा सुड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor