सीडीओ ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी,

सीडीओ ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डा0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में विकास खण्ड-कौशाम्बी की ग्राम पंचायत-कोसम ईनाम की पंचायत भवन में स्वीप के तहत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में समूह की महिलाओं के साथ-साथ लगभग 300 की संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहें। समहू की महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर जनपद के मतदाताओ को 20 मई को अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

सीडीओ ने समूह की महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित ग्रामवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया व सभी को मतदाता शपथ दिलायी । इसके साथ ही सीडीओ ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम में सहायक विकास- अधिकारी (पं०), समाज कल्याण आई०एस०बी०, कृषि व विकास खण्ड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor