ईंट भट्ठों में जीएसटी के नए प्रावधानों के सम्बंध में जागरूकता शिविर का आयोजन

कौशाम्बी,

ईंट भट्ठों में जीएसटी के नए प्रावधानों के सम्बंध में जागरूकता शिविर का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में ईंट भट्ठों में जीएसटी के नए प्रावधानों के सम्बंध में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,जागरूकता शिविर में ईंट भट्ठों के संबंध में लागू किये गए नए प्राविधानों के सम्बंध में चर्चा की गई।शिविर में बताया गया कि 01 अप्रैल 2022 से ईंट भट्ठों को समाधान योजना से बाहर कर दिया गया है ,नए प्रावधान में ईंट की सप्लाई की आई टी सी लेने पर बिकी में 12 प्रतिशत का कर देना पड़ेगा,वही इनवर्ड सप्लाई पतः आई टी सी नही लेने पर ईंट बिक्री पर 06 प्रतिशत कर देना होगा,बिक्री संदर्भ में उन्हें टैक्स इनवॉइस का प्रयोग करना होगा,टैक्स इनवॉइस पर क्रेता से सीजीएसटी और एसजीएसटी अलग से वसूल किया जाएगा,क्रेता को वसूल किये गए टैक्स का इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलेगा,ईंट व्यापारियों को जीएसटी एक्ट के तहत टैक्स का भुगतान प्रति मास करना पड़ेगा एवम लेखा बुक और स्टॉक रजिस्टर स्थल पर रखना होगा।इस दौरान डिप्टी कमिश्नर अवधेश चतुर्वेदी, असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक कुमार शाह,कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा,अन्य कई अधिवक्ताओ के साथ तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor