विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बीमारी के प्रति किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बीमारी के प्रति किया गया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी में गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। सीएमओ डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में आज विश्व मलेरिया दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 अनुपमा मिश्रा ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक स्वास्थ्य देख-भाल जागरूकता कार्यक्रम के रूप में प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य मलेरिया रोग की रोकथाम एवं आमजन में व्यापक जागरूकता बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे आमजन को शुरूआती लक्षणों, सावधानियों और उपचार विकल्पों के विषय में जागरूक/शिक्षित करना शामिल हैं। विश्व मलेरिया दिवस वैश्विक ध्यान आकर्षित करने एवं और समुदाय के प्रभावित होने के जोखिम को कम करने में एक सहायक मंच हैं। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस-2024 की “थीम अधिक न्यायोचित विश्व के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाना” हैं।

इस अवसर पर सीएमओ ने कहा कि मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकालकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। हर रविवार मच्छर पर वार का क्रियान्वयन अत्यन्त प्रभावी ढंग से कराया जाय, जिससे जन-सामान्य को सप्ताह में एक दिन कूलर आदि से पानी निकालकर सुखाकर पुनः प्रयोग में लाने के लिए जागरूक किया जाय। जन समुदाय को मच्छर के प्रजनन स्थलों यथा-जल पात्रों को खाली कराने, कूलर, जल टैंक, गमले, पशु पक्षियों के पीने के पात्र एवं निष्प्रयोज्य सामाग्री यथा-नारियल के खोल, बोतल आदि को समाप्त करने के व्यवहार के सम्बन्ध में जागरूक किया जाय।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर मलेरिया जागरूकता रैली निकालकर तथा पम्पलेट, पोस्टर एवं बैनर आदि के माध्यम से आमजन को मलेरिया से बचाव, मलेरिया के लक्षणों, मच्छरदानी का प्रयोग करने, जल-जमाव न होने देने आदि के प्रति जागरूक किया गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor