कौशाम्बी में जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में स्वीप के तहत् निकाली गई मतदाता जागरूकता मशाल जुलूस रैली

कौशाम्बी,

जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में स्वीप के तहत् निकाली गई मतदाता जागरूकता मशाल जुलूस रैली,

यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में स्वीप के अंतर्गत बृहस्पतिवार की सायं को माध्यामिक शिक्षा,बेसिक शिक्षा तथा पंचायतीराज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मतदाता जागरूकता मशाल जुलूस रैली निकाली गई।मतदाता जागरूकता मशाल जुलूस रैली डायट मैदान से मंझनपुर चौराहा तक निकाली गई।

कौशाम्बी जनपद के मतदाताओं को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस 20 मई 2024 को “छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलों करें मतदान। पहले मतदान, फिर जलपान। चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। सबका यह अरमान है, करना अब मतदान है। भारत देश महान है, करते सब मतदान हैं। प्रजातन्त्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं। आओ मिलकर अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें। हम अपना कर्तब्य निभायेंगे, सबसे मतदान करायेंगे।” आदि स्लोगन के माध्यम से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी स्वीप/सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड, एसडीएम आकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सच्चिदानंद यादव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ कमलेंद्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor