कौशाम्बी,
विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम राजेश कुमार रॉय ने किया पौधारोपण,बोले शुद्ध आक्सीजन के लिए पेड़ आवश्यक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम राजेश कुमार राय ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बौद्ध वाटिका एवं जिलाधिकारी आवास परिसर में पौधारोपण कर जनपदवासियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के प्रति जागरूक किया कि पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिक संतुलन के लिए हम सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह,एसडीएम राहुल देव भट्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव ने भी पौधारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण के प्रति जागरूक किया।