कौशाम्बी,
विश्व पर्यावरण दिवस पर जेल अधीक्षक ने जिला जेल में किया पौधरोपण,कहा पेड़ देते है मनुष्य को आक्सीजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर जेल अधीक्षक ने जिला जेल में पौधरोपण किया,इस दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ मनुष्य को जीवन जीने के लिए 24 घंटे आक्सीजन प्रदान करते है।
जिला जेल अधीक्षक अजितेश कुमार मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जेल परिसर में पौधरोपण किया,उनके साथ डिप्टी जेलर राकेश सिंह सहित अन्य ने भी पौधारोपण किया है।
इस दौरान बंदियों और स्टाफ को जागरूक करते हुए जेल अधीक्षक अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन को सदैव आक्सीजन प्रदान करते है,पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है,आधुनिकता की इस लोलुपता में लोगो ने पेड़ो को काटकर अपना आने वाला भविष्य खराब किया है,उन्होंने कहा कि स्बाही लोग एक एक पेड़ जरूर लगाए और अपने आने वाले भविष्य के लोगो के जीवन को बचाए।








