विश्व पर्यावरण दिवस विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,न्यायिक अधिकारियों ने किया पौधरोपण 

कौशम्बी,

विश्व पर्यावरण दिवस विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,न्यायिक अधिकारियों ने किया पौधरोपण,

यूपी के कौशाम्बी प्रभारी जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी राकेश कुमार-V के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया तथा न्यायिक अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया।

कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सों आशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना,मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है।

इसके साथ ही काशीराम कालोनी समदा में भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल, तहसीलदार भूपाल सिंह, पी०एल०वी० अजय कुमार पाल एवं अन्य जनमानस उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल द्वारा उपस्थित जनमानस को पर्यावरण को स्वच्छ रखने और अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने के लिए अग्रह किया गया और यह भी कहा कि पर्यावरणीय समस्याए जैसे प्रदूषण, जलवायू परिवर्तन इत्यादि मनुष्य को अपनी जीवन शैली के बारे में पुनर्विचार के लिए प्रेरित कर रही है और अब पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण प्रबन्ध की आवश्यकता महत्वपूर्ण है।

आज हमें सबसे ज्यादा जरूरत है पर्यावरण संकट के मुद्दे पर आम जनता को जागरूक करने की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor