सहज ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने नेवादा ब्लॉक में पंचायत सहायको को UPPCL सहित तमाम दी योजनाओं की जानकारी

कौशाम्बी,

सहज ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने नेवादा ब्लॉक में पंचायत सहायको को UPPCL सहित तमाम दी योजनाओं की जानकारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नेवादा ब्लॉक परिसर में सहज के ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने पंचायत सहायको को UPPCL सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी,इस दौरान BDO,ADO पंचायत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सहज के ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रवि तिवारी ने नेवादा ब्लॉक क्षेत्र के सभी पंचायत सहायकों एवम ग्रामीणों को सहज जनसेवा केंद्र पर उपलब्ध UPPCL की बिना अतिरिक्त शुल्क के बिजली का बिल जमा करने सहित शासन द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी दी।

सहज के ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रवि तिवारी ने पंचायत सहायकों को आय,जाति,निवास, वृद्धा पेंशन,शादी अनुदान,राशन कार्ड,UPPCL,COURIER,MEDICINE,DRONE,OTT,PAN CARD,IRCTC सहित सभी सर्विस की ट्रेनिंग दी गई है ।इस दौरान किरण,स्वाति,अरुण ,कमलेश सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor