कौशाम्बी,
उज्ज्वला दिवस पर महिलाओं को गैस चूल्हा जलाने से पहले बरतने वाली सावधानी के प्रति किया गया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत बिसारा गांव में कौशांबी इंडियन गैस एजेंसी भरवारी की तरफ से उज्ज्वला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में एजेंसी के प्रबंधक गौरव केसरवानी ने ग्रामीण महिलाओं को गैस चूल्हा जलाने से पहले क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में भी महिलाओं को बताया।

सरकार की मंशा थी कि ग्रामीण महिलाओं को धुआं रहित भोजन बनाना चाहिए। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई वर्ष 2016 को किया था। महिलाओं को मुफ्त में कनेक्शन दिया गया और ग्रामीण अंचल को भी धुंवा रहित बनाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि रेगुलेटर एवं पाइप आईएसआई मार्क के होना चाहिए। साथ ही यह भी बताया कि यदि कभी भी सिलेंडर में आग लगती है तो बालू से आग आसानी से बुझा सकते हैं। इसके अलावा किचेन में हमेशा बोरा रखना चाहिए। आग लगने पर बोरे को गीला कर मार देना चाहिए। इससे आग आसानी से बुझ जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने कमपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया है। जिसकी कीमत साधारण गैस सिलेंडर से ज्यादा है लेकिन यह यह बहुत ही किफायती होता है और हल्का भी होता है। इसको कहीं से भी आसानी से लाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि आपका सिलेंडर लीकेज है तो उसे नहीं जलाना चाहिए। बल्कि संबंधित एजेंसी को फोन करना चाहिए। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल करके जानकारी देना चाहिए। कंपनी के कर्मचारी घर आकर समस्या का समाधान करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2016 से अब तक लगभग 22 हजार उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया है। इस दौरान एक प्रतियोगिता भी रखी गई, जिस भी महिला ने सवालों का सही जवाब दिया है, उसे पुरस्कृत भी किया गया है। इस दौरान निवर्तमान ग्राम प्रधान अशोक कुमार सहित कंपनी के तमाम वर्कर शामिल रहे।








