एडीएम ने आकाशीय बिजली से बचाव के लिए एडवाइजरी की जारी,देखे आसमानी आफत से कैसे बचे

कौशाम्बी,

एडीएम ने आकाशीय बिजली से बचाव के लिए एडवाइजरी की जारी,देखे आसमानी आफत से कैसे बचे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में वर्तमान में वर्षा ऋतु के चलते आकाशीय बिजली की अत्यधिक घटनायें हो रहीं हैं। इसमें जनहानि एवं पशुहानि सभी प्रभावित होते हैं। आकाशीय बिजली से बचाव के लिए बहुउपयोगी दामिनी एप तथा सचेत एप को उपयोग में लायें। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं।

एडीएम अरुण कुमार गोंड ने आकाशीय बिजली से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है..

 

1. खुले में न रहेंः – जब बिजली कड़कने लगे, तो खुले में न रहें है। सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

 

2. पानी से दूर रहेंः- तालाब, झील या स्विमिंग पूल जैसी-जल स्रोतों से दूर रहें।

 

3. धातु की वस्तुओं से दूर रहेंः- बिजली के खम्भे, तार, रेलिंग और अन्य धातु की वस्तुओं से दूर रहें।

 

4. पेड़ो के नीचे न खड़े होःपेड़ों के नीचे खड़े होने से बचे, क्योंकि बिजली पेड़ पर गिर सकती है।

 

5. गाड़ी में सुरक्षित रहेंः-यदि आप गाड़ी में है, तो वहीं रहे और खिड़कियॉ बन्द रखें।

 

6. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बन्द करेंः -घर के अन्दर, सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण और बिजली के कनेक्शनों को बन्द कर दें।

 

7. भीड़ से दूर रहेंः- भीड़-भाड़ वालें स्थानों से दूर रहें, क्योंकि बिजली गिरने का जोखिम अधिक हो सकता है।

 

8. आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति मेंः -यदि किसी व्यक्ति पर बिजली गिर जायें, तो तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करें और आपात कालीन सेवाओं को बुलाएं।

 

9. सुरक्षित स्थान खोजेंः -यदि आप बाहर है और अचानक बिजली कड़कने लगती है, तो तुरन्त सबसे पास की इमारत या वाहन में शरण लें।

 

10 . लो-प्रोफाइल बनाए रखेंः -खुले क्षेत्र में होने पर अपने शरीर को यथासम्भव कम खुले क्षेत्र में रखें।जमीन पर लेटने के बजाय, अपने घुटनों को मोड़कर और सिर के नीचे रखकर स्क्वाट स्थिति में रहें।

 

11. लोकेशन बदलेः-यदि आप ऊॅची जगह पर है, तो जल्द से जल्द निचले स्थान पर जाए। ऊॅचाई पर बिजली गिरने का खतरा अधिक होता है।

 

12. आकाशीय बिजली गिरने पर बचाव के उपायः -यदि आप आकाशीय बिजली से बचने के उपाय जानते है तो इसकी जानकारी अपने सभी परिवार जनों एवं अपने आस-पास के निवासियों को अवश्य बताये एवं उन्हें जागरूक करें।

 

13. फोन का उपयोग कम करेंः -यदि आप फोन का उपयोग कर रहें, तो वायरलेस फोन का उपयोग करें। तार वाले फोन का उपयोग बिजली के समय खतरनाक हो सकता है।

 

14. खिड़कियॉ और दरवाजे बन्द रखेंः-घर में सभी खिड़कियॉ और दरवाजें बन्द रखें और उनसे दूर रहें।

 

15. सड़क पर सावधानी बरतेंः -यदि आप ड्रॉविंग कर रहें और बिजली कड़क रहीं है, तो वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और उसके अन्दर रहें। खिड़कियॉ और दरवाजे बन्द रखें।

 

16. पशुओं ध्यान रखेंः- अपने पालतू जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर रखें। उन्हें बाहर या किसी धातु की वस्तु से बांध कर न रखें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor