कौशाम्बी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ अभियान के तहत किया पौधरोपण

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ अभियान के तहत किया पौधरोपण,

यूपी के कौशाम्बी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ अभियान के तहत पौधरोपण किया,डिप्टी सीएम ने पौधरोपण के बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए।

कौशाम्बी जनपद में इस वर्ष पौधरोपण के लिए 27 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है,पूरे प्रदेश में 36.50 लाख रखा है,इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पेड़ नहीं होगा तो पानी नहीं बरसेगा, पेड़ नहीं लगाएंगे तो हमारे आपके बच्चे तड़प तड़प के मर जायेंगे, पेड़ से पर्यावरण की रक्षा होती है, एक पेड़ काटे तो सौ पेड़ लगे, अब एक पेड़ मां के नाम, जिनकी माता हैं तो उनके नाम नहीं है तो भी उनके नाम, धरती माँ, गंगा मां, शीतला मां के नाम लगाना है।

उन्होंने कहा कि जिन्हें प्रधानमंत्री आवास मिले हैं जरूर पेड़ लगाएंगे, पेड़ में कोई रोग लगे तो उस रोग को दूर करने का लक्ष्य लेकर जाएं, बचाने का प्रयास सरकार को ही नहीं हम सबको करना है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor