कौशाम्बी,
मिशन शक्ति के तहत हुबलाल इंटर कालेज भरवारी में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम,छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित हुबलाल इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एंटी रोमियो टास्क फोर्स थाना कोखराज की सब इंस्पेक्टर विंध्यवासिनी ने विद्यालय की समस्त छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, साइबर अपराधों, मानव तस्करी, यौन हिंसा एवं छेड़छाड़ की घटनाओं के प्रति सचेत एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की घटना होने पर हेल्पलाइन नंबर – 102, 108, 112 , 1090, 1098 तथा 1076 पर फोन कर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।








