सड़क सुरक्षा के प्रति स्कूल में छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक,दिलाई गई शपथ

कौशाम्बी,

सड़क सुरक्षा के प्रति स्कूल में छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक,दिलाई गई शपथ,

प्रतिदिन सड़क हादसों में हो रही वृद्धि से होने वाली जन हानि से देश को भारी नुकसान होता है। सड़क हादसे में अनेक युवाओं की असमय मौत हो जाती है जिसको लेकर समाज व सरकार दोनों चिंतित है। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने जनजागरूकता अभियान चलाने को निर्देश दिया है।शासन के निर्देश पर कौशाम्बी जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 18 व 19 मई को बच्चों के माध्यम से विशेष रूप से सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जनपद के प्रत्येक स्कूलों में अभियान को गति देने के लिए जागरूकता रैली, पोस्टर , निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता कराकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीण समाज तक जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।

जागरूकता कार्यक्रम के तहत कड़ा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने को लेकर शिक्षकों ने प्रार्थना सभा मे सभी को सड़क सुरक्षा अभियान की शपथ दिलाई तथा छात्र छात्राओं के बीच पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता कराते हुए उन्हें सड़क से जुड़ी यातायात नियमों की जानकारी प्रदान किया गया। स्कूल की शिक्षिका माया सिंह ने बताया की बच्चों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देने का मकसद उन्हें स्कूल आते समय इसका पालन करना तथा बताए गए नियमों को अपने माता ,पिता, भाई, बहन को बताते हुए इन नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है। जिससे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके । सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलाब सिंह, शिक्षिका रिया सेठी, संध्या देवी पटेल व बीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor