कौशाम्बी जिला जेल में में बंद बंदियों को किया जाएगा फाइलेरिया मुक्त,716 बंदियों को खिलाई गई दवाई

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिला जेल में में बंद बंदियों को किया जाएगा फाइलेरिया मुक्त,716 बंदियों को खिलाई गई दवाई,

भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के अनुसार जिला मलेरिया अधिकारी ने डॉ नीरज कुमार प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर के साथ समन्वय बनाकर बुधवार को बृहद फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम जिला जेल कौशाम्बी में चलाया।

इस दौरान जिला जेल में तीन टीमों को भेज कर मौजूद 716 बंदियों के लिए अभियान चलाया गया,जेल में मौजूद 716 कैदियों में 53 कैदी कोर्ट गए हुए थे एवं कुछ बंदियों बीमार होने के कारण दवाइयां का सेवन नहीं किया,इस दौरान जिला जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा ने पूरे समय टीम का सहयोग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अरुण कुमार ने फाइलेरिया के बारे में कैदियों को समझाया और बताया कि यह कैसे फैलता है, फाइलेरिया से बचने के लिये साफ सफाई एवं मच्छरों से बचाव सम्बन्धी जानकारी दिए कार्यक्रम के दौरान ही नगर पालिका मंझनपुर से मच्छर भगाओ अभियान के तहत फागिंग मशीन के जरिए पूरे जेल में फागिंग कराई गई एवं दवाइयां का छिड़काव करवाया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा ने बताया कि बचे हुए बाकी कैदियों के लिए एक दिन और कैंप लगाया जाएगा, जिससे कि पूरे जेल को फाइलेरिया मुक्त रखा जाए

इस दौरान शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर से टीम इंचार्ज डॉ अरुण केशरवानी, छोटे कन्हैया H E O,घनश्याम पाल, माथुर, संतोष फार्मासिस्ट सहित और डिस्ट्रिक्ट मलेरिआ ऑफिस से राहुल, रवि, अजय त्रिपाठी, अजय पाल, अनुज पाल, विनीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकरती, पदमा देवी, शिला देवी आशा मौजूद रही।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor