कौशाम्बी,
विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 मतदाता पंजीकरण केन्द्र का हुआ शुभारंभ,
यूपी के कौशाम्बी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कौशाम्बी के ऑडिटोरियम हाल में मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में एडीएम की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार गोंड,सीडीओ, तहसीलदार, प्राचार्य डायट, और जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में युवाओं, प्रशिक्षुओं और बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को मतदाता पंजीकरण और पुनरीक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को जागरूक करना और अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करना था।एडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान सभी पात्र युवाओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को मतदान की महत्वपूर्णता और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया, ताकि वे अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों को समझें और चुनाव प्रक्रिया में भाग लें।
एडीएम ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना है। इस अवसर पर डायट के सभी प्रवक्ता, कार्यालय स्टाफ एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।