कौशाम्बी,
प्रभारी डीएम ने सड़क सुरक्षा जनजागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले के प्रभारी डीएम (न्यायिक) डॉ0 विश्राम ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा, जनजागरूकता बाइक रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जनजागरूकता बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से मंझनपुर चौराहा, ओसा चौराहा से होते हुए समदा चौराहे तक निकाली गयी।

प्रभारी डीएम ने कहा कि जनजागरूकता बाइक रैली का उद्देश्य जनपदवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता बाइक रैली के माध्यम से जनसामान्य को वाहन चलाते समय यातायात नियमों यथा-हेलमेट/सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने, सड़क पर हमेशा बाई ओर से चलने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, सड़क पर स्टन्ट न करने एवं तेज गति से वाहन न चलाने आदि नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा।








