कौशाम्बी,
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डायट मैदान से मतदाता जन-जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली डायट मैदान से-समदा चौराहा, मंझनपुर चौराहा होते हुए डायट मैदान तक निकाली गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” है।
इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव एवं डायट प्राचार्य निधि शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।