राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों को मतदान का महत्व एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना:सीडीओ

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों को मतदान का महत्व एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना:सीडीओ,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मंझनपुर के ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इस दौरान मतदाता की शपथ-“हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलायी।

सीडीओ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 25 जनवरी-1950 को भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी तथा 25 जनवरी-2011 को प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था, जिसके पश्चात हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जाता है, जिसके तहत नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर वोटर आईडी कार्ड जारी किया जाता है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकें हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें।

इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार, एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव एवं डायट प्राचार्य निधि शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor