कौशाम्बी,
भरवारी में कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाकर मनाया गया मतदाता जागरूकता दिवस,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान नगर पालिका भरवारी के कर्मचारियों को ईओ राम सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का हर एक नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है,देश का मतदाता है। इसके साथ ही ईओ ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है इसका प्रयोग हमें जरूर करना चाहिए।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, ईओ राम सिंह, लेखा लिपिक बब्लू गौतम, आशीष सेन सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।