70 प्लस उम्र के लोगों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का सीएससी संचालकों को दिया गया लक्ष्य

कौशाम्बी,

70 प्लस उम्र के लोगों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का सीएससी संचालकों को दिया गया लक्ष्य,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सीएमओ सभागार में जिला चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता एक बैठक आयोजित की गई, जिसका संचालन डॉ ओम त्रिपाठी ने किया।

उन्होंने बताया की जो भी पुरुष या महिला 70 साल की उम्र पार कर लिए हैं ,उनका सरकार 5 लाख तक का इलाज फ्री में करने के लिए आयुष्मान कार्ड बना रही है, जिसमें आय की कोई सीमा नहीं है, केवल उम्र की सीमा है और साथ ही पात्र गृहस्थी परिवार जिनकी यूनिट संख्या 6 या 6 से अधिक है उन सबका आयुष्मान कार्ड बनना है। जिले में जितने भी सीएससी केंद्र संचालित हो रहे हैं, सबको वेबसाइट के माध्यम से अपने-अपने गांव और क्षेत्र में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएं और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का गरीब जनता को लाभ पहुंचाएं ।

सीएससी के ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सर्वेश कुमार और चंद्र कुमार ने कहा की सभी केंद्र संचालक आज से ही आयुष्मान कार्ड बनाने में लग जाए, 20 तारीख तक दिए गए लक्ष्य को पूरा करना है, सीएससी संचालकों को सभागार में ट्रेनिंग भी दी गई और ग्रुप के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया।

इसमें प्रमुख रूप से वेद प्रकाश, राकेश कुमार ,वीरेन कुमार, अजय कुमार ,मोहम्मद आसिफ, ज्ञान सिंह, पिंटू कुमार ,सोमनाथ, सूर्य प्रकाश, प्रमेश गुप्ता, रामनरेश आदि केंद्र संचालक मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor