जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाएं एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर कड़ा में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाएं एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर कड़ा में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनउ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में ग्राम कड़ा विकास खण्ड-कड़ा, नगर पंचायत कड़ा में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्राजल की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाएं एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का प्रचार-प्रसार विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को अपर जिला जज / सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं, महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, वैवाहिक मुकदमों के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में उपस्थित अधिवक्ता सुधीर कुमार द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में उपस्थित पैनल अधिवक्ता पूनम द्विवेदी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायताओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल, अधिवक्ता मॉडल बार एसोसिएशन सुधीर कुमार, पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूनम द्विवेदी, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण कुमार, नगर अध्यक्ष रागिनी देवी एवं पी०एल०वी, अर्चना पाल एवं जनमानस उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor