सीबीसी की प्रदर्शनी में पोस्टर पेंटिंग, कहानी लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन,विजेताओं को किया गया सम्मानित

वाराणसी,

सीबीसी की प्रदर्शनी में पोस्टर पेंटिंग, कहानी लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन,विजेताओं को किया गया सम्मानित,

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऋषि अगस्त्य एवं विकसित भारत विषय पर काशी तमिल संगमम उत्सव में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी पंडाल में पांचवें दिन टू जीडी एयर ट्रुप एनसीसी, राजकीय क्वीन्स इण्टर कॉलेज,वाराणसी के कैडेट्स एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों और दर्शकों के मध्य, पोस्टर पेंटिंग, कहानी लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतिभागी विजेताओं को सीबीसी, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी की ओर से पुरस्कार प्रदान किया l

फर्स्ट ऑफिसर विनोद कुमार सिंह टू जी डी एयर ट्रुप एनसीसी, राजकीय क्वीन्स इण्टर कॉलेज, पीआ बी वाराणसी के मिडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड, नेशनल बुक ट्रस्ट आफ इंडिया, नयी दिल्ली की सिमरन कल्शी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन, सीबीसी, वाराणसी के सहायक निदेशक, डॉ. लालजी ने किया l

विभिन्न प्रकार की हुई प्रतियोगिता के प्रतिभागोयों के बीच वाराणसी और तमिलनाड़ु की सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा की गयी, चित्र प्रदर्शनी में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor