कौशाम्बी,
प्रयागराज में आयोजित होने वाले विराट किसान मेला में शामिल होने वाले किसानो की बस को झण्डी दिखाकर किया गया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत 64 कृषकों का दल 22 फरवरी से 24 फरवरी तक महाकुम्भ क्षेत्र सेक्टर-09 (कलश द्वार के बगल) प्रयागराज में आयोजित विराट किसान मेले में शामिल होने वाली कृषको की बस को विषय वस्तु विशेषज्ञ नीरज तिवारी द्वारा कृषि भवन मंझनपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।इसका उद्घाटन यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही द्वारा किया जाएगा।
यह दल एक दिवस विराट किसान मेला एवं दो दिवस सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर (शुआट्स) नैनी में फसल सुरक्षा तकनीक, प्राकृतिक खेती, पराली प्रबन्धन, फसलों की उन्नतशील प्रजातियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के साथ पशु पालन, मत्स्य पालन एवं दुग्ध उत्पादन की नवीनम जानकारी प्राप्त करेंगे तथा जनपद वापस आने पर अपने ग्राम एवं आस-पास के अन्य कृषकों में भी नयी तकनीकी का प्रचार-प्रसार करेंगे।