World Tuberculosis Day पर मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कौशाम्बी,

World Tuberculosis Day पर मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम,

यूपी के कौशाम्बी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में प्रार्चाय डा० हरिओम कुमार सिंह की अध्यक्षता में “World Tuberculosis Day” का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय सम्बन्धित चिकित्सालय के ओ०पी०डी० हाल में किया गया। इस वर्ष विश्व टी०बी० दिवस 2025 का विषय- “Yes We Can End TB: Commit, Invest Deliver” है।

कार्यक्रम में एम०बी०वी०एस० प्रथम वर्ष के छात्रों-छात्राओ के द्वारा टी०बी० से बचाव हेतु नुक्कड नाटक एवं रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्राचार्य डा० हरिओम कुमार सिंह, के द्वारा MDR-TB, XDR-TB के उपचार एवं दवाइयों के बारे में उपस्थित समस्त जनमानस को जानकारी दी। डा० संजीव सिंह के द्वारा टी०बी चेस्ट एवं डा० पंकज कुमार तिवारी आर्थोसर्जन के द्वारा बोन टी०बी० उपचार एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। डा० रविरंजन सिंह सह आचार्य पैथोलाजी विभाग के द्वारा टी०बी की बिमारी पहचान किये जाने हेतु होने वाली जांचों के बारे में अवगत कराया गया।डा० संतोश कुमार सहायक आयार्च कम्यूनिटी मेडिसिन के द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा टी०बी० मरीजो के उपचार एवं रोगथाम के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० सुनील कुमार शुक्ल आचार्य डा० सरस्वती जयसवाल यादव, डा० अरिन्दम चक्रवर्ती डा० पंकज कुमार तिवारी, डा० भैरव पाठक, डा० शिवम् बिशनोई, डा० अंकित तिवारी, डा० प्रिया श्रीवास्तवा, एवं अन्य चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहें।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor