आर्य पब्लिक स्कूल मे पौधे लगाकर मनाया गया पृथ्वी दिवस, स्कूली बच्चों ने बनाए पोस्टर

कौशाम्बी,

आर्य पब्लिक स्कूल मे पौधे लगाकर मनाया गया पृथ्वी दिवस, स्कूली बच्चों ने बनाए पोस्टर,

यूपी के कौशाम्बी जिले मंझनपुर के भडेसर रोड स्थित आर्य पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

स्कूल के मैनेजर ऋषि कुशवाहा व प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह यादव ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण करके इस दिवस का शुभारंभ किया। स्कूल में उपस्थित सभी शिक्षक व स्टाफ सभी ने अपने-अपने पसंद के पेड़ पौधे प्रांगण में लगाकर धूमधाम से पृथ्वी दिवस मनाया। विद्यालय के छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ पौधों का रोपण किया। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को पृथ्वी को बचाने के लिए जागरूक किया।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पृथ्वी हम सब का घर है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम इसे स्वच्छ सुंदर बनाए रखें। इसकी हरियाली में कमी न आने पाए।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय में पोस्टर मेकिंग, हमारी पृथ्वी हमारी शक्ति विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता व बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राजेंद्र मिश्रा , राना नक़वी और सरिता कुशवाह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor