कौशाम्बी में स्वच्छ थाना, सुंदर परिसर अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने फावड़ा-झाड़ू उठाकर पेश की अनुशासन और जिम्मेदारी की मिसाल,थाना चौकी को किया साफ

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में स्वच्छ थाना, सुंदर परिसर अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने फावड़ा-झाड़ू उठाकर पेश की अनुशासन और जिम्मेदारी की मिसाल,थाना चौकी को किया साफ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सभी पुलिस चौकियों एवं पुलिस थानों ‘स्वच्छ थाना, सुंदर परिसर’ अभियान के तहत एक साथ सफाई अभियान चलाया गया।जिसमे पुलिसकर्मियों ने अपने अपने पुलिस चौकियों एवं थानों पर साफ सफाई की,वही सभी थानों और चौकियों में असलहों की भी सफाई की गई।

कोखराज,सैनी,मंझनपुर, पश्चिम शरीरा, महेवाघाट, करारी समेत जिले के सभी थानों और चौकियों में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने व्यस्त दिनचर्या के बीच समय निकालकर श्रमदान किया। उन्होंने अपने-अपने थाना परिसरों की साफ-सफाई की, बैरकों को व्यवस्थित किया, कूड़ा-कचरा हटाया और यहाँ तक कि कुछ स्थानों पर रंगाई-पुताई और पौधारोपण भी किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना था, बल्कि यह संदेश देना भी था कि पुलिस सिर्फ अपराध नियंत्रण या कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा सकती है।

एसपी राजेश कुमार ने कहा कि थाना परिसर आम जनता के लिए एक प्रतीकात्मक स्थान होता है। जब यह साफ-सुथरा, सुव्यवस्थित और अनुशासित होगा, तो यह जनता के मन में भरोसे और सम्मान का भाव पैदा करेगा। स्वच्छता एक मानसिकता है, और हमें इसे व्यवहार में लाना है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor