कौशाम्बी,
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन,
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी जे०पी० यादव के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में ग्राम उखैया खास करारी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के डिप्टी चीफ अख्तर अहमद खान द्वारा किया गया जिनके द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही लोगों को धूम्रपान और तम्बाकू चबाने की आदत छोड़ने तथा युवाओं को नशे की लत से बचने के लिए अपील किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को उनके अधिकारों एवं विधिक जानकारी भी प्रदान की गयी।
बाल संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार द्वारा तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एवं होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया गया ,साथ ही विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित डा० अलीमा व डा० मोहम्मद आदिल द्वारा तम्बाकू से होने वाली दुष्प्रभाव जैसे स्वास्थ्य संबंधी खतरे, मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, पर्यावरण पर प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही तम्बाकू की लत को छोड़ने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
स्थायी लोक अदालत के सदस्य सिकन्दर द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की गयी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के हित संरक्षण हेतु चलाये जा रहे कानूनों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी एवं स्थायी लोक अदालत में आने वाले समस्त वादों के बारे में जागरूक किया गया तथा अधिक से अधिक मामले न्यायालय, स्थायी लोक अदालत में दाखिल कर लाभान्वित हो।
कार्यक्रम में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अख्तर अहमद खान, बाल संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार, डा० मो० आदिल, डा० अलीमा, स्थायी लोक अदालत के सदस्य सिकन्दर, ग्राम प्रधान राकेश निर्मल तथा पी०एल०वी० अखिलेश कुमार चौधरी व जनमानस उपस्थित रहे।