कौशाम्बी,
बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर, बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों से संबंधित विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी जे०पी० यादव के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वावधान में ग्राम उलाचुपुर, थाना कोखराज, तहसील सिराथू में बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर, बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों से संबंधित विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी महन्त प्रजापति द्वारा किया गया, जिनके द्वारा श्रम निषेध दिवस के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही उपस्थित लोगों लेबर कार्ड, सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, साथ ही जिनका लेबर कार्ड नहीं बना है उनके लेबर कार्ड बनवाने के लिए भी कहा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी सचिव, पूर्णिमा प्रांजल द्वारा श्रम निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित श्रमिकों को जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क विधिक सहायता एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा उपस्थित जनमानस को किसी भी तरह की परेशानी होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपस्थित होकर लाभ प्रदान करने हेतु अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बाल संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार उनके विभाग से बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।