प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत कर्मचारियों ने भरवारी में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की अपील की

कौशाम्बी,

प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत कर्मचारियों ने भरवारी में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की अपील की,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में केंद्र सरकार के प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत शासन के निर्देश एवम डीएम सुजीत कुमार के आदेश पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक कृष्णा यादव के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारियों ने फुटकर विक्रेताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया एवम दुकानों पर पाई गई प्लास्टिक को भी जब्त किया गया ।नगर पालिका परिषद भरवारी में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कार्यक्रम प्रबंधक कृष्णा यादव के नेतृत्व में लिपिक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,सफाई नायक संदीप पाण्डेय के ने सफाई कर्मचारियों ने रेहड़ी वालों और फुटपाथ के दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग न करने की अपील की,कर्मचारियों ने लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग के बाद उसे नष्ट करने का सुझाव दिया। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक मानव और पशु जीवन के लिए बेहद खतरनाक है ,इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है ,पर्यावरण को बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की गई। इस दौरान कस्बे के दुकानदारों को भी सुझाव दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दें वरना उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कई किलो प्लास्टिक को जब्त भी किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor