कौशाम्बी,
विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन ,अनुसूचित,अनुसूचित जनजाति एवं ट्रान्सजेण्डर के अधिकारों के बारे में दी गई जानकारी,
यूपी के कौशाम्बी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव आभा पाल की अध्यक्षता में सिराथू तहसील सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित जनमानस को अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति एवं ट्रान्सजेण्डर के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एसडीएम सिराथू तथा अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन बालेन्द्रधर त्रिवेदी ने सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं ट्रान्सजेण्डर के कल्याण के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं ट्रान्सजेण्डर संरक्षण अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी।