सहजन के 250 पेड़ रोपित कर तैयार होगी पोषण वाटिका:एडीएम

कौशाम्बी,

सहजन के 250 पेड़ रोपित कर तैयार होगी पोषण वाटिका:एडीएम,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम शालनी प्रभाकर ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 17,गौतम बुद्ध नगर, मंडूकी रोड खोरा में पौधारोपण कर पोषण वाटिका बनाई।इस पोषण वाटिका में सहजन के 250 पेड़ रोपित किये गये है।

उन्होंने बताया कि रोपित किये गये पौधे चाहरदीवारी के अन्दर है, जो पूरी तरह से सुरक्षित रहेगें तथा एक वृहद स्तर की पोषण वाटिका बनकर तैयार होगी ।

इस दौरान नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सरोज फौजी ,ईओ प्रतिभा सिंह सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor