कौशाम्बी,
कौशाम्बी में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,जिला अस्पताल में बनाया गया डेंगू वार्ड,सभी CHC ,PHC में 4- 4 बेड आरक्षित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में संचारी रोग नियंत्रण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। ऐसे में जनपद के जिला अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए एक अलग वार्ड बना दिया गया है,वही जिले सभी CHC और PHC पर डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए 4- 4 बेड आरक्षित कर दिए गये है।
डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए CMO डा.संजय कुमार ने बताया है कि शासन स्तर से निदेशालय स्तर से अलर्ट जारी किये गये है ,CMO कार्यालय द्वारा भी जिला अस्पताल के सीएम एस, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व जनपद के आठो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू वार्ड बनाने के लिए निर्देश जारी किया गया है।
CMO के निर्देश के क्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में 10 बेड़ का वार्ड व सभी आठो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 4 -4 बेड़ आरक्षित किये गये है। इसके साथ ही जनपद के जिला अस्पताल व सीएचसी में ओपीडी में तैनात डाॅक्टरों को भी निर्देशित किया गया है। गम्भीर बुखार वाले मरीजों की डेंगू की जांच कराई जाय। जिसके लिए शासन स्तर से आई किट भी सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।
CMO ने बताया कि इसके अलावा आशाओं के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाकर गाँव गाँव को जागरूक भी किया जा रहा है और डेंगू से बचाव के उपाय भी बताएं जा रहे है। इसके साथ ही CMO ने भी लोगों से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए लोग अपने आसपास गंदा पानी जमा न होने दे, गमलों का पानी, कूलर का पानी ज्यादा दिन हो गया हो तो बदल दें। शाम को मच्छरों से बचने के लिए पूरी तरह शरीर को ढकने वाले पूरी बाह के कपड़े पहने। इस तरह के बचाव से डेंगू के लार्वा नही फैलते है।