सोशल सेक्टर के सभी विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन

कौशाम्बी,

सोशल सेक्टर के सभी विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सोशल सेक्टर के समस्त विभागों द्वारा तहसील मंझनपुर में तहसील स्तरीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण, मिशन शक्ति, बाल विवाह, बाल श्रम तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना की जानकारी प्रदान कर आम-जनमानस को अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समस्त अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 05, निराश्रित महिला पेंशन के 05, वृद्धावस्था पेंशन के 10, लाभार्थियों को योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा 10 दिव्यांग लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं उपकरण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में एसडीएम मंझनपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा आम लोग उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor