डीएम ने सभी ईओ एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को साफ-सफाई अभियान चलाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने सभी ईओ एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को साफ-सफाई अभियान चलाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की।

सीएमओ डॉ0 संजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दिनांक 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक संचालित किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोंगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण तथा त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। दस्तक अभियान के तहत आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों से प्रभावित लोगों की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण डिजिटल अपलोड करेंगी। इसके साथ ही आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बुखार एवं इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस, कुपोषित बच्चों तथा ऐसे मकानों की सूची जहॉ घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, तैयार कर उपलब्ध करायी जायेंगी, जिससे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासनादेशानुसार अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक सम्पादित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित कार्ययोजना बनाकर 25 सितम्बर, 2025 तक कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनपद के नगर पालिका और नगर पंचायतों के ईओ एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को अभियान चलाकर साफ-सफाई, फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कहीं भी जल-जमाव न होने पाये। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को सचिव एवं पंचायत सहायकों के माध्यम से आमजन को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालयों के बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सीएमओ से कहा कि संचारी रोंगो से बचाव के प्रति आमजन में जागरूकता लाई जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor