जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील चायल के ग्राम-फरीदपुर सलेम में जागरूकता व साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील चायल के ग्राम-फरीदपुर सलेम में जागरूकता व साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील चायल के ग्राम-फरीदपुर सलेम में जागरूकता व साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में पी.एल.वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. नरेंद्र दिवाकर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के विषय में जानकारी दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, पति के मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित नि:शुल्क पैनल अधिवक्ता एवं मध्यस्थता केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों एवं प्राधिकरण के द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में जानकारी एवं क्षतिपूर्ति में किस तरह के लोग पीड़ित की सूची में आते हैं,उनके बारे में जानकारी दी गई।

तहसीलदार चायल पुष्पेंद्र गौतम ने तहसील विधिक सेवा समिति में संचालित लीगल एड क्लीनिक के बारे में जानकारी दी।पी.एल.वी. ममता देवी ने सभी लोगों को किसी भी समस्या से संबंधित प्रार्थना-पत्र लिखने एवं उनका कार्य करने के लिए समस्त प्रकार की जानकारी दी।

कार्यक्रम में लेखपाल प्रभाकर पाण्डेय,उमा साहू एवं पूनम पाल,पी.एल.वी. डॉ नरेंद्र दिवाकर,ममता देवी, अमरदीप एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor