कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान का किया गया शुभारंभ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को नगर पालिका परिषद भरवारी में “एक दिन एक घंटा-एक साथ श्रमदान का शुभारम्भ वार्ड नं0 08 लियाकत अली नगर, प्राथमिक विद्यालय रोही से किया गया तथा वार्ड नं0 24 शहीद गुलाब सेन नगर स्थित पालिका स्टेडियम में किया गया।
इस दौरान 156 घंटे महासफाई अभियान हेतु सफाई मित्रों, सफाई वाहनो को ईओ राम सिंह एवं अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को लेखा लिपिक बबलू गौतम, वार्ड के पार्षद, व्यापारी , नागरिक, जनप्रतिनिधि, निकाय के समस्त कर्मचारियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।