दवाओं के दुष्प्रभाव पर मेडिकल कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन,फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम के प्रति किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

दवाओं के दुष्प्रभाव पर मेडिकल कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन,फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम के प्रति किया गया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी ज़िले के स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हॉल में गुरुवार को दवाओं के दुष्प्रभाव पर एक बृहद सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्य प्रो0 (डॉ) हरिओम कुमार सिंह के लेक्चर से हुई,जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों को दवाओं के दुष्प्रभाव व उनके रिपोर्टिंग की प्रक्रिया के ऊपर प्रकाश डाला। उन्होंने डॉक्टरों को फार्माकोविजिलेंस के इतिहास व भारत में चल रहे फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी दी।

फार्माकोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ आत्मिक सिंह ने सेमिनार में विभिन्न दवाइयों से होने वाले साइड इफेक्ट्स व एडवर्स ड्रग रिएक्शंस के बारे में बताया। डॉक्टर कैसे इन साइड इफेक्ट्स को कम करें, इस बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ नसरीन व डॉ प्रशांत ने डाक्टरों को किसी भी एडवर्स ड्रग रिएक्शन की पहचान, चिकित्सा व इनके रिपोर्टिंग सिस्टम के बारे में भी अवगत कराया।

प्रधानाचार्य डॉ हरिओम कुमार सिंह ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि सामान्य लोगों में एडवर्स ड्रग रिएक्शंस की समझ को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इंडियन फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम (एनसीसी-पीवीपीआई) के अंतर्गत नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक 17 से 23 सितंबर 2025 तक ‘आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर: पीवीपीआई को रिपोर्ट करें’ थीम के तहत मनाया जा रहा है। सप्ताहभर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, नियामकों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों को सरलीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एडवर्स ड्रग रिएक्शन (एडीआर) की सक्रिय रूप से रिपोर्ट करने के लिए जागरूक करना है।

उक्त कार्यक्रम मे प्राचार्य डा0 (प्रो0) हरिओम कुमार सिंह, आचार्य डा0 सरस्वती जयसवाल यादव,सह- आचार्य डा0 राकेश कुमार शुक्ला, डा0 अरिन्दम् चक्रवर्ती, डा0 रवि रजं न सिंह, डा0 शारदा सिंह, डा0 हेमलता द्विवेदी, वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 सुरभि प्रकाश, एवं अन्य सहायक आचार्य व चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor