पर्यावरण और स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल चलाना जरूरी का संदेश देने पश्चिम बंगाल से लेह लद्दाख जा रहे 9 साइकिल सवार छात्र,2700 किलोमीटर की तय करेंगे यात्रा

कौशाम्बी,

पर्यावरण और स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल चलाना जरूरी का संदेश देने पश्चिम बंगाल से लेह लद्दाख जा रहे 9 साइकिल सवार छात्र,2700 किलोमीटर की तय करेंगे यात्रा

पश्चिम बंगाल से लेह लद्दाख चाइना बोर्डर के कारगिल हिल तक स्वस्थ शरीर और स्वच्छ पर्यावरण के साथ साथ साइकिल चलाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ का संदेश देने के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक हफ्ते पहले निकले 9 साइकिल सवार छात्र एवं छात्राएं स्वस्थ जीवन स्वस्थ पर्यावरण का संदेश देते हुए कौशाम्बी पहुंचे,यह सभी 9 छात्र नेशनल हाईवे पर रुके और लोगों को स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।

इस जागरूकता रैली की टीम लीडर प्रशांत हेमरम ने बताया कि वह एक हफ्ते पूर्व पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपनी टीम के सेकेंड लीडर मार्शल हसदा,दिया दुबे,रूद्रदेव तांती,रीमा भारती,शुभ कुमार साव,सारथी खरवार,कुसुम बधदेकर,आदित्य रजक के साथ निकले है,उनके साथ एक सपोर्ट वाहन भी है जो रात्रि उनका सहयोग करता है,उनकी टीम लोगो को स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल चलाने को आवश्यक बताते हुए संदेश दे रही है।

उन्होंने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से लेह लद्दाख चाइना बोर्डर के कारगिल हिल तक जाएंगे और वहां पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए वहां पर तैनात आर्मी के जवानों से मिलेंगे और उन्हें पर्यावरण का संदेश देंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor