कौशाम्बी,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर महर्षि कॉलेज ऑफ़ लॉ में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर महर्षि कॉलेज ऑफ लॉ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में जिला प्रोबेशन अधिकारी मंतशा बानो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में मानसिक अवसाद युवाओं में व्यापक रूप से व्याप्त हो गया है,इसके निराकरण के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा।
इस विषय पर ज्यादा प्रकाश डालते हुआ डॉक्टर नितेश सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ ने युवाओं एवं अधिवक्ताओं में कार्य को लेकर दबाव पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में यह वर्ग मानसिक अवसाद का शिकार हो रहा है, इसके निराकरण के लिए सरकार बहुत सारे प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर महर्षि कॉलेज ऑफ़ लॉ के प्रबंधक प्रखर श्रीवास्तव ने युवाओं में बढ़ते सोशल मीडिया के प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें अधिक से अधिक अपना सार्थक समय समाज के उत्थान के लिए लगाना चाहिए।
बाल कल्याण समिति, अध्यक्ष कमलेश ने शिविर में उपस्थित बच्चो को बाल कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रही योजनाओं एवं समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की । जिला बाल सरंक्षण अधिकारी अजीत कुमार ने छात्रों को उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महर्षि कॉलेज ऑफ़ लॉ के निशुल्क विधिक सहायता केंद्र के द्वारा सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरा करने वाले छात्रों को उनके प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया ।
इस अवसर के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य बृजेश सिंह ने कहा कि महाविद्यालय अपने निशुल्क विधिक सहायता केंद्र के द्वारा समाज के उत्थान के लिए आगे भी ऐसे कार्यों को करता रहेगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक समर अब्बास, डॉ सुरेश कुमार पांडे, डॉ मयंक श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार, पैरा लीगल वालंटियर कृष्णा कपूर एवं महाविद्यालय की लीगल एड इंचार्ज आदि उपस्थित रहे।